User:Sridhar parsam

From Wikisource
Jump to navigation Jump to search

निर्माता मोटर्स इसके अलावा Lykan बुलाया उत्पादन 2012-2014 मॉडल वर्ष 2013-2014 डिजाइनर एंथोनी Jannarelly [1]

राल्फ आर Debbas [2] https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Sridhar.jpg

परिचय[edit]

मेरा नााम श्रीधर है। मेरा पिताजी का नाम बालाजी है और मेरा माँ का नाम ज्योति है। हमारे घर मे हम तीन लोगो के अलावा मेरा छोटा भाई और दादा-दादी भी रहते है। मेरा जनम बैंगलूरु मे हुआ था। मै अपने शहर से बहुत प्यार करता हूँ। मेरी माँ कर्नाटक के एक छोटे से शहर कोलार से हैं और मेरे पिताजी का जन्म बैंगलूरु मे ही हुआ था।। मैने दसवी कक्षा तक ज्ञानोदया स्कूल मे पढता था। मै ग्यारवी और बारवी की पढाई जैन कॉलेज मे की है। मै फिलहाल क्राइसट विष्वविध्यालय मै बी कॉम ओनरस की पढाई कर रहा हूँ। मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता और अध्यापको को जाता है।

मेरे बारे में[edit]

मै बचपन से ही ज़िदगी मे कुछ बडा हासिल करना चाहता हूँ। मै अपनी एम. बी. ए. की दिग्री अई. अई. एम. से प्राप्त करना चाकता हूँ। यह मेरा लक्ष्य है। लक्ष्य प्राप्ती के लिए मै काट परीक्षा की तयारी कर रहा हूँ। मुझे विष्वास है कि मै अपना लक्ष्य हासिल कर सकता हूँ। मै अपनी पढाई कतम करने के बाद व्यापार शुरु करना चाहता हूँ और उससे वौश्विक स्थान पर ले जाना चाहता हूँ।

निजि विषय[edit]

मै टेबल-टेनिस मे रुची रखता हूँ। मुझे फिल्मे देखने शौक रल्हता हूँ। मै विभिन्न भाषाओ मे फिल्मे देखना पसंद करता हूँ। मुझे यह लगता है कि हर फिल्म से हम कुछ सीख सकते है। मुझे नई जगहो पर जाना पसंद है। मै भारत का उत्तर और उत्तर-पूर्वी भाग सफर करके आया हूँ। मुझे कार मे घूमने का शौक है। मुझे अपनी मामा के सात घूमना पसंद है क्योंकी उन्हे भी मेरी तरह घूमने का शौक है। मै शौकीन हूँ। मुझे अपनी माँ के हाथो की खाना सबसे ज़्यादा पसंद है। वे लाजवाब खाना बनाती है। मुझे अलग अलग तरह की खाना खाने का शौक है, पर मुझे मैगी को चोडकर कुछ भी बनाना नही आता है।

शौक[edit]

इस दुनिया मे करोडो लोग है पर मेरे जौसा दूजा नही।

Hello Sridhar parsam, welcome to the multilingual Wikisource! Thanks for your interest in the project; we hope you'll enjoy the community and your work here.

This wiki is the original Wikisource wiki, originally hosting works in many languages. The larger collections have been spawned into separate projects, leaving this wiki to serve as a central collaboration point, and as an environment where works without a language subdomain can be started. Refer to our languages list to see which languages still reside on this wiki. You can find a list of the separate language projects on the main page or here and you may want to look at the our coordination page for limitations on placing certain works on the separate language projects.

Most questions and discussions about the community are in the Scriptorium.

The Community Portal lists tasks you can help with if you wish. If you have any questions, feel free to contact me on my talk page!

--Sridhar parsam (talk) 16:06, 26 January 2016 (UTC)