User:Sauranam

From Wikisource
Jump to navigation Jump to search

नाम कमल अग्रवाल लिंग पुरुष जन्म तिथि ०७ ११ १९९७ जन्म स्थान सीतामरही निवास स्थान बेंगलूर् देश Flag of India.svg भारत नागरिकता भारतीय जातियता भारतीय शिक्षा तथा पेशा पेशा छात्र विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी शौक, पसंद, और आस्था शौक संगीत सुनना, किताब पढना,केल्ना धर्म हिन्दु राजनीती स्वतंत्र चलचित्र तथा प्रस्तुति मनोरंजन के लिएँ पुस्तक रविंदर सिंग के पुस्तक मेरा शुभ नाम कमल है। मैं १८ साल का लड़का हूँ। मेरे दादी ने मुझे यह नाम दिया है। मुझे मेरा नाम काफी पसंद है। मै सीतामढ़ी ( बिहार ) का रहने वाला हूँ। 'सीतामढ़ी' माँ सीता की जन्मस्थली हैं। यह रामायण काल का एक पवित्र स्थान हैं। यहाँ राजा जनक ने यज्ञ किया था जिसके फलस्वरुप माता सीता का जन्म इस भूमि पर हुआ।

मेरे पिताजी का नाम श्री बलराम प्रसाद अग्रवाल है। मेरे पिताजि एक बिजनेस मैन है। मेरी माँ एक गृहिणी है। मेरे घर में इनके अलावा चाचा-चाची , दादी और मेरी छोटी-छोटी बहनें भी हैं। मेरे चाचा पिताजी के साथ उनके काम में उनका हाथ बटाते हैं। मेरी चाची भी मेरी माँ की तरह एक गृहिणी हैं। हमलोग काफी खुशी-खुशी रहते हैं।

मैंने अपनी बारहवीं तक की पढ़ाई सीतामढ़ी से ही की है। उसके बाद मैं उच्च शिक्षा के लिए बैंगलुरू आ गया। मैं अभी 'बी बी ए' कर रहा हूँ। मैं बड़ा होकर बहुत बड़ा बिजनेस मैन बनना चाहता हूँ। इसलिए मैंने इस पाठ्यक्रम का चयन किया हैं।

मैं अपने स्कूल के दिनों में काफी मौज-मस्ती किया करता था। मेरा सबसे प्रिय मित्र सूरज हैं। हमलोग मिलकर काफी मस्ती किया करते थे। मुझे अब उसकी बहुत याद आती हैं। मेरा बचपन काफी मौज-मस्ती में बीता।

मुझे नयी-नयी फिल्में देखना बहुत पसंद हैं। मुझे संगीत का बहुत शौक हैं। मुझे नयी-नयी जगहें घुमना बहुत पसंद हैं। मुझे अपने परिवार के साथ वक्त बीताना बहुत अच्छा लगता हैं। मुझे भारत की राजनीति में भी काफी रुची हैं। भ्रष्टाचार मुक्त भारत देखना मेरा सपना हैं।