रोंगपा भाषा और संस्कृति का संक्षिप्त मौखिक इतिहास

From Wikisource
Jump to navigation Jump to search
रोंगपा भाषा और संस्कृति का संक्षिप्त मौखिक इतिहास।
285282रोंगपा भाषा और संस्कृति का संक्षिप्त मौखिक इतिहास।
thumbless

नमस्ते

आपका नाम क्या है?

मेरा नाम कमला नेगी है

आप कब और कहाँ पैदा हुई थी?

मैं बद्रीनाथ में पैदा हुई १९७६ में

आपका भाषा क्या है?

हमारी भाषा रोंग्पा है

हम भोटिया जनजाति से है

आप अपनी फॅमिली के बारे में बताइये और अपने

आर्थिक स्तिथि के बारे में थोड़ा बताइये

हम ५ भाई बेहेन है

हमारे पिता बहोत पहले ही चल बसे थे

तो हमारी हालत ठीक नहीं थी

हमारी माँ ने बहोत कष्ट झेल के

हमें अच्छी परवरिश दी

आप स्कूल गयी है?

हाँ। हमारे टाइम स्कूल था ही नहीं

हम सब खुले में पढ़ते थे

धीरे धीरे अब स्कूल की बिल्डिंग बन गयी है

पर अब बच्चे नहीं है उनमें पढ़ने के लिए

बिल्डिंग्स सारी खाली है

कॉलेज के लिए हम गोपेश्वर जाते थे।

स्कूल और कॉलेज दोनों

हमने वहां रूम रेंट पे लिए थे कॉलेज में

पढ़ने के लिए कॉलेज में पढ़ने के लिए

मैंने कॉलेज से मास्टर ऑफ

आर्ट्स (अर्थशास्त्र) करा था

आपके गाऊँ में लोग कौनसा रिलिजन

फॉलो करते है?

गाऊँ में सब हिन्दू धर्म मानते है

आपके कम्युनिटी में कौन-कौन

से त्यौहार मनाये जाते है?

ऐसा कोई विशेष त्यौहार तो नहीं है

लेकिन हम सब सरे हिन्दू त्यौहार मानते हैं

एक विशेष त्यौहार गढ़वाल में है फुलफुलमई

बच्चे फूल इकठ्ठा करके लोगों के घर जाके

उनपे फूल गिरते है तब वो लोग उनको चावल

या पैसे देते है

आप लोगों के कौन से देवी देवता है?

हमारी कुल देवी गाँव में माँ भुबनेश्वरी है

हमारे कुल देवता सिद्धनाथ है

आपने बताया की आप बद्रीनाथ में ही पैदा हुई

थी तो आप बद्रीनाथ के अलावा कोई और जगह

गए है उत्तराखंड में इतने सारे है

हाँ मैं बद्रीनाथ में पैदा हुई थी पर मैं

केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री भी गयी हूँ

मैं उधर आपदा के समय गयी थी

आपको क्या लगता है की आपकी कम्युनिटी

का जो करंट स्टेटस है वो कैसा है और आप

कोई इम्प्रूवमेन्ट चाहते है उस चीज़ में

हमारी जो भाषा है भोटिया वो धीरे धीरे

विलुप्त हो रही है भले ही अब सबको पता है

की ये रोंग्पा का ड्रेस है और हमें कुछ

बोलते नहीं है हम शादियों में अपनी ड्रेस ही

पेहेनते है पर भाषा अब विलुप्त हो रहा है

सब लोग शहरों में बस गए है और माइग्रेट हो

गए है गाओं में बस बुड्ढे लोग और

बेरोज़गार लोग ही रहते है और वहां भी सब

आपने बच्चों से हिंदी में बात करते है

इसलिए हमारी भाषा विलुप्त हो रही है

आप सब किसी कल्चरल या रिलीजियस

एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करते है ?

मैं तो पार्टिसिपेट नहीं करती हूँ पर हमारे

प्रोग्रम्मेस होते है हर साल एक बार

बद्रीनाथ साइड ठंडा होता होगा विंटर के टाइम

पे तो आप सब लोग उधर पे ही रहते है?

सर्दियों में हम नीचे आजाते है हमारे दो

गाओं है ६ महीने हम बद्रीनाथ रहते है और

६ महीने हम शिरोखोमा आजाते है

मेरा ससुराल हनुमान चट्टी है

हमारे पास शिरोखोमा में खेत नहीं है हम छोटे

सब्ज़ी उगाते है जैसे आलू,राजमा और उसी से

हम गुज़ारा करते है

आपके गाओं के साइड क्या उगता है फल और

सब्ज़ियां है क्युकी ठंडी के मौसम में

ज़्यादा चीज़ें उगती नहीं है

फल तो उधर सेब होता है आड़ू होता है और

चूली है और सब्ज़ी तो लगभग सारा होता है

ककड़ी होता है मूली आलू राजमा होता

है बहोत ज़्यदा

आप अभी किधर रहती है?

मैं देहरदुन में रहती हूँ

आप देहरादून में अपनी फॅमिली के बारे में

बताइये

मेरे दो बच्चे है एक बेटी और एक बेटा मेरी

बेटी ने बी ऐ कर लिया है और मेरा बेटा

बारहवीं में है

थैंक यू सो मच